नई दिल्ली (UGC NET Result 2023). एनटीए हर साल कई परीक्षाएं आयोजित करता है. यूजीसी नेट परीक्षा 06 से 19 दिसंबर, 2023 के बीच हुई थी. यूजीसी नेट प्रोविजनल आंसर की 03 जनवरी, 2024 को जारी की गई थी. यूजीसी नेट 2023 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर 17 जनवरी, 2024 को घोषित किया जाएगा (UGC NET 2023).
यूजीसी नेट रिजल्ट 2023 चेक करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी जरूरी डिटेल्स की जानकारी दर्ज करनी होगी (UGC NET December 2023). यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा में 9 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हुए थे. यूजीसी नेट रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.
यूजीसी नेट रिजल्ट कब जारी होगा?
गूगल पर यूजीसी नेट रिजल्ट से जुड़ी कई जानकारियां सर्च की जा रही हैं. एनटीए ने 03 जनवरी को ही सूचित कर दिया था कि यूजीसी नेट रिजल्ट 17 जनवरी को घोषित किया जाएगा. जानिए यूजीसी नेट रिजल्ट से जुड़े कुछ खास सवालों के जवाब.
1- यूजीसी नेट परीक्षा में सफल होने के लिए कितने अंक चाहिए?
यूजीसी नेट दिसंबर 2023 में सिर्फ उन्ही उम्मीदवारों को सफल घोषित किया जाएगा, जिन्होंने दोनों पेपर में कम से कम 40 फीसदी अंक हासिल किए हों.
2- यूजीसी नेट परीक्षा का सर्टिफिकेट कब मिलेगा?
यूजीसी फिलहाल सिर्फ नेट रिजल्ट जारी कर रहा है. यूजीसी नेट सर्टिफिकेट बाद में जारी किए जाएंगे (UGC NET Certificate), जिसकी सूचना ऑफिशियल वेबसाइट पर ही मिल जाएगी.
3- यूजीसी नेट परीक्षा में कितने उम्मीदवार शामिल हुए थे?
यूजीसी नेट परीक्षा साल में दो बार होती है. यूजीसी नेट दिसंबर 2023 परीक्षा में 9.45 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे.
4- यूजीसी नेट 2023 का कट ऑफ कितना जा सकता है (UGC NET Cut Off)?
यूजीसी नेट रिजल्ट जारी होने के बाद ही कट ऑफ की स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि यूजीसी नेट 2023 कट ऑफ 85 से 90 अंकों के बीच रह सकती है.
5- यूजीसी नेट रिजल्ट में क्वालिफाइंग मार्क्स में किसे छूट दी जाएगी?
यूजीसी नेट क्वालिफाइंग मार्क्स में कुछ वर्गों को छूट दी जाएगी. इसमें एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग व अन्य आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को क्वालिफाइंग मार्क्स में 5 फीसदी की छूट दी गई है.
ये भी पढ़ें:
गूगल में पक्की होगी नौकरी, ऐसे बनाएं रिज्यूमे, करोड़ों में मिलेगी सैलरी
135 शहर, लाखों परीक्षार्थी, इसी हफ्ते है बड़ा एग्जाम, कब आएगा एडमिट कार्ड?
.
Tags: Competitive exams, Entrance exams, UGC-NET exam
FIRST PUBLISHED : January 16, 2024, 16:59 IST