Slide 1 Heading
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here
Slide 2 Heading
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here
Slide 3 Heading
Lorem ipsum dolor sit amet consectetur adipiscing elit dolor
Click Here
Previous slide
Next slide

10 महीने पहले मशीन से गिनने पड़े थे पैसे, अब झारखंड के व्यवसायी के घर फिर से पड़ी ED की रेड

रिपोर्ट- सुशांत सोनी

हजारीबाग. झारखंड के चर्चित कोयला व्यवसायी इजहार अंसारी के पेलावल स्थित आवास पर ईडी ने छापेमारी की है. मंगलवार को लगभग सुबह 6:30 बजे ईडी की टीम ने उनके घर पर दस्तक दिया है .इस दौरान सीआरपीएफ ने पूरे घर को सुरक्षा घेरा में ले लिया है. बताया जाता है कि कॉल लिंकेज से जुड़ी हुई ये छापेमारी है. इजहार अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी कंपनियों के नाम पर कोयला कंपनियों से रियायती दर पर कोयला उठाया और उसे खुले बाजार में बेच दिया. इसके पहले भी ईडी ने उनके घर में छापेमारी कर चुकी है और उन्हें रांची कार्यालय में सम्मन भी किया गया है.

इजहार अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी कंपनियों के नाम पर कोयला कंपनियों से रियायती दर पर कोयला उठाया और उसे खुले बाजार में बेच दिया. इसके पहले भी ईडी ने उनके घर में छापेमारी कर चुकी है और उन्हें रांची कार्यालय में सम्मन भी किया गया है. पिछले तीन मार्च को छापेमारी के दौरान तीन करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की थी.

पिछले साल 22 जून को ईडी ने रांची दफ्तर में बुलाकर घंटे उनसे पूछताछ की थी. वहीं पिछले 3 मार्च 2023 को ईडी की कार्रवाई के दौरान उनके घर से करोड़ों रुपया और विभिन्न कंपनियों के दस्तावेज बरामद किए गए थे. उनके बारे में भी विस्तृत जानकारी ली गई थी.एक बार फिर लगभग 10 माह बाद ईडी ने उनके घर में दबिश दी है. 10 सदस्यीय टीम दो इनोवा गाड़ी से उनके घर पर छापेमारी करने पहुंची. पिछली छापेमारी के दौरान नोट गिनने की मशीन भी यूनियन बैंक से मंगाया गया था.

तब लगभग 2 दिनों तक छापेमारी चली थी और इसके बाद भी ईडी के पदाधिकारी ने इस छापेमारी के बारे में जानकारी नहीं दी थी. इजहार अंसारी कहकशां ग्रुप आफ कंपनीज सहित कई शेल कंपनियों के संचालक रहे हैं. ईडी की कार्रवाई से पूरे शहर में हड़कंप है. देखना होगा कि इस बार ईडी की रेड में क्या कुछ मिल पाता है.

Tags: Directorate of Enforcement, Enforcement directorate, Hazaribagh news, Jharkhand news

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
WhatsApp
Telegram
X
Email